Maharajganj

मदरसा निरीक्षण के बाद अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य बोले-इल्म गड़बड़ होने पर बच्चे होंगे शैतान


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  
 उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य बक्शीश अहमद वारसी ने बुधवार को इंडो-नेपाल बार्डर के समीप नौतनवा क्षेत्र के मदरसा का निरीक्षण किया। संचालकों व मदरसा शिक्षकों से शैक्षणिक तौर-तरीके की जानकारी ली। दीनी तालीम के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा पद्धति से पढ़ाने पर जोर दिया। कहा कि अगर इल्म गड़बड़ होगा तो बच्चे शैतान बनेंगे। 
अल्प संख्यक आयोग के सदस्य बक्शीश अहमद वारसी बुधवार को नौतनवा  मकतब जामिया अरबिया सिराजुल उलूम में शिकायत की जांच करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सभी पहलुओं का बारीकी से निरीक्षण किया तथा जानकारी एकत्र की। उन्होंने कहा कि यह अफसोस जनक है कि मदरसा में कार्यरत अंग्रेजी के शिक्षक को जनवरी-फरवरी की स्पेलिंग नहीं मालूम। सख्त लहजे में कहा कि मैं न दलाली करता हूं और ना ही ठेकेदारी। मुझे 40 साल भाजपा में हुआ। नियमानुसार जो है वो रहेगा। निरीक्षण के बाद अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य के साथ फोटो खिंचवाने को लेकर खींचातान देखने को मिली। इस दौरान नौतनवा के भाजपा चेयरमैन गुड्डू खान और भाजपा कार्यकर्ता रितेश अग्रहरी की बीच फोटो खिंचवाने को लेकर हुई झड़प चर्चा का विषय बन गई।

यह भी पढ़ें : चार उपनिरीक्षक सहित 14 के तबादले, अंकित सिंह बने सोनौली के चौकी इंचार्ज